शराब के शौकीनों को खूब भा रही है ‘कोरोना
सूरज के आभामंडल से जुड़ा कोरोना नाम इस दिनों लोगों की जुबान पर है। घर से लेकर कार्यालयों, मॉल से लेकर पान की दुकानों पर सिर्फ इसी की चर्चा है। इसी वजह से कोरोना ब्रांड की बीयर भी चर्चा में है। शौकीनों में कोरोना ब्रांड की बीयर खूब भा रही है। लोग एक-दूसरे के व्हाट्सएप ग्रुपों से इसकी तस्वीर भेज कर खूब वायरल भी कर रहे हैं।
बीयर की दुकानों पर कोरोना ब्रांड की खूब डिमांड रहती है। शहरी क्षेत्र में यह युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। वहीं पांच फीसदी अल्कोहल वाली बीयर की खास वर्ग में मांग है। सोशल मीडिया पर कोरोना बीयर को लेकर जोक्स भी खूब शेयर किये जा रहे हैं। बीयर के दुकानदार अंकुश श्रीवास्तव बताते हैं कि शहरी इलाकों में इसकी मांग है। हालांकि देहात क्षेत्र में इसकी मांग नहीं है।
गोलघर में बीयर की दुकान पर सेल्समैन ने बताया कि युवा वर्ग के बीच कोरोना ब्रांड की बीयर की खास डिमांड है। इसके शौकीन लोग अब बीयर मांगते हैं तो आसपास के लोग हंसे बिना नहीं रह पाते हैं। आबकारी इंस्पेक्टर राकेश त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना पापुलर ब्रांड में शामिल नहीं है। लेकिन खास वर्ग में इसे पसंद किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में इसकी मांग हुई है।