एडी सिनेमा और पीवीआर बंद, अन्य को आदेश का इंतजार

एडी सिनेमा और पीवीआर बंद, अन्य को आदेश का इंतजार


कोरोना को लेकर कड़े एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। इसी को देखते हुये मंगलवार को शहर में पीवीआर और एडी सिनेमा ने सभी शो 2 अप्रैल तक बंद कर दिये। हालांकि आईनॉक्स ने अभी शो नहीं बंद किए हैं।


एडी सिनेमा के सीनियर डिप्टी मैनेजर हरीश राय ने बताया कि कोरोना वायरस के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये एडी सिनेमा को मंगलवार की शाम 7 बजे से बंद कर दिया गया है। एडी सिनेमा के बंद होने का नोटिस भी लगा दिया गया है। टिकट की बुकिंग नहीं की जा रही है। एडी सिनेमा में तीन स्क्रीन है। जिसमें अंग्रेजी मीडयम, बागी जैसी फिल्में चल रही थीं। दिन के शो में दर्शक बेहद कम संख्या में थे।


इसी तरह पीवीआर सिनेमा ने भी वीनस मॉल स्थित सिनेमा को बंद कर दिया है। अब शहर में सिर्फ आईनाक्स की दो स्क्रीन चल रही हैं। आईनाक्स के प्रवक्ता पुनीत गुप्ता ने कहा कि हमने ओरियन और सिटी मॉल में स्थित सिनेमा हॉल को पूरी तरह सैनेटाइज कराया है। बचाव के लिए तमाम कदम उठाये गये हैं। अगर प्रशासन से हमें सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश मिलता है तो हम सिनेमा हॉल को बंद कर देंगे।


क्या करें 400 कर्मचारी


शहर के चार मॉल में चार सिनेमा है। जिनमें तकरीबन 400 कर्मचारी हैं। पीवीआर और एडी सिनेमा ने शो का संचालन तो बंद कर दिया है लेकिन कर्मचारियों को बुलाया है। ऐसे में सवाल उठता है कि कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा।